महाकुंभ के लिए करेगा विशेष इंतजाम, चलाएगा 36 अतिरिक्त ट्रेनें
वाराणसी। आगामी महाकुंभ के दौरान अत्यधिक भीड़ होने की संभावना को देखते हुए उत्तर रेलवे द्वारा 36 अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएंगी। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने आज कैंट स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक कक्ष में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि महाकुंभ के दौरान यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कैंट स्टेशन के प्रथम और द्वित्तीय गेट के साथ-साथ प्रयागराज और फाफामऊ में होल्डिंग एरिया बनाए जाएंगे, जहां श्रद्धालुओं को आराम और विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस दौरान लगभग 50 हजार श्रद्धालुओं के लिए होल्डिंग एरिया में विश्राम, टिकट काउंटर, खाने-पीने और पेयजल की व्यवस्था की जाएगी। श्री वर्मा ने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए इस वित्तीय वर्ष में 12 सौ करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा, महाकुंभ के दौरान ट्रेन के प्लेटफार्म पर आने से पहले यात्रियों को प्लेटफार्म पर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी और उन्हें लाइन में बैठकर यात्रा करनी होगी। बुजुर्गों और महिलाओं के लिए अलग से प्राथमिकता व्यवस्था की जाएगी। इस दौरान मेडिकल सुविधा, एंबुलेंस और ग्रीन कॉरिडोर की भी व्यवस्था की जाएगी। कुल मिलाकर 2 हजार से अधिक कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि अब तक वाराणसी स्टेशन को एनएसजीआई में शामिल किया गया है। साथ ही, रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर रखे जाने के मामले में गिरफ्तारी के दौरान यह बात सामने आई कि स्लम एरिया में लोग रील बनाने के चक्कर में सिलेंडर ट्रैक पर रख रहे थे। जीएम ने कहा कि 40 किमी रेंज में नया मालगोदाम बनाया जायेगा।