संविदाकर्मी का शव रख मुआवजे की मांग
वाराणसी। मंडुवाडीह के डीजल पावर हाउस पर सोमवार को रविवार बिजली के खंभे से गिरकर जान गंवाने वाले युवक के परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव को रखकर मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा किया।
परिजनों का आरोप है कि सविदाकर्मी मनोज प्रजापति की मौत के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों ने मुआवजा देने का आश्वासन दिया है।लेकिन परिजनों ने आरोप लगाया कि अधिकारी अपने वादे से मुकर रहे है।वादे से मुकरने का आरोप लगाते हुए, मृतक के परिजन पोस्टमार्टम कराने के बाद सीधे पावर हाउस पहुंचे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि बिजली विभाग ने पहले आर्थिक मदद देने की बात कही थी, लेकिन अब वे अपने वादे से पीछे हट रहे हैं।
सूचना पाकर पहुची मंडुवाडीह पुलिस ने परिजनों को समझाबुझाकर मामले को शांत कराया।