
वाराणसी:
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा आयोजित पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2025 आज रविवार को वाराणसी जिले में आयोजित की जा रही है। परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने कड़े इंतज़ाम किए हैं।
49 परीक्षा केंद्रों पर 22,752 अभ्यर्थी होंगे शामिल
जिले में कुल 49 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहाँ लगभग 22,752 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है —
- पहली पाली: सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक
- दूसरी पाली: दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक
कड़ी सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था
परीक्षा केंद्रों पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके साथ ही महिला पुलिसकर्मियों, आर्म्ड गार्ड्स और मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। केंद्रों के भीतर और बाहर सुरक्षा कर्मियों की सघन निगरानी जारी है।
थाना लालपुर-पांडेयपुर पुलिस पूरी तरह अलर्ट
पुलिस आयुक्त के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस बल को सक्रिय रखा गया है। विशेष रूप से थाना लालपुर-पांडेयपुर पुलिस को उच्च सतर्कता पर रखा गया है। इस क्षेत्र के सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास लगातार गश्त की जा रही है। संदिग्ध व्यक्तियों पर नज़र रखी जा रही है और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रशासन का लक्ष्य – शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष परीक्षा
अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की नकल, अव्यवस्था या अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आवश्यक होने पर तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का उद्देश्य है कि यूपीपीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2025 वाराणसी में पूरी तरह शांतिपूर्ण, पारदर्शी और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो।