काशी विद्यापीठ : सत्र 2024-25 में प्रवेश हेतु 19 से 21 सितंबर तक अपडेट कर लें अंतिम अर्हता

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन करते हुये अपनी अंतिम अर्हता में अपीयरिंग भरा है तथा जिन्होंने त्रुटिवश सम्बंधित पाठ्यक्रमों में अंतिम अर्हता गलत भर दी है, वे 19 से 21 सितंबर तक वेबसाइट https://entrance.mgkvpvonline.org/ पर जाकर अपने लॉगिन के माध्यम से अपनी अंतिम अर्हता, पाठ्यक्रम, प्राप्तांक व पूर्णांक अपडेट कर लें। कुलसचिव डॉ. सुनीता पाण्डेय ने कहा कि यदि कोई अभ्यर्थी निर्धारित तिथि तक सम्बन्धित सूचना अपडेट नहीं करते हैं तो जारी प्रवेश परीक्षा परिणाम के आधार पर ही वे प्रवेश हेतु अर्ह माने जायेंगे। अन्यथा कि स्थिति में वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।

प्रवेश समन्वयक प्रो. संजय ने बताया कि वेबसाइट पर लॉगिन करने के लिए छात्र समर्थ पोर्टल पर रजिस्टर्ड ईमेल आईडी को यूजर नेम के लिए और पासवर्ड के लिए अपना जन्मतिथि का उपयोग करें। उन्होंने बताया कि पाठ्यक्रमों की सूची एवं अन्य विवरण काशी विद्यापीठ की वेबसाइट पर अपलोड है।

TOP

You cannot copy content of this page