UP Weather : उत्तर प्रदेश में अगले 5 दिनों तक होगी झमाझम बारिश, इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी, जानिए बनारस का हाल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले चार से पांच दिनों तक झमाझम बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी और पश्चिमी यूपी में गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी और कहीं तेज बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

बता दें कि मिर्जापुर, संतरविदासनगर, कानपुर देहात, कानपुर नगर और जालौन व आसपास इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, रायबरेली, बागरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, हमीरपुर और आसपास इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना है।

इस महीने होगी अच्छी बारिश

बताते चलें कि पिछले 24 घंटों में बस्ती जिले में प्रदेश में सर्वाधिक 237.6 मिली बारिश दर्ज की गई। बाराबंकी के फतेहपुर में 200 मिमी तो बिजनौर के नगीना में 164 मिमी। बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार अलनीनों की परिस्थितियां समाप्त हो चुकी हैं। इसलिए प्रदेश में जुलाई में अच्छी बारिश की उम्मीद है।

TOP

You cannot copy content of this page