
लखनऊ, 11 जनवरी – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं को संगम स्नान के लिए बेहतर और सुलभ परिवहन सुविधा प्रदान करने के लिए प्रदेश के सभी जिलों से बसों के संचालन के निर्देश दिए हैं। शनिवार को उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम (यूपी रोडवेज) के अधिकारियों के साथ हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में मुख्यमंत्री ने महाकुंभ को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की।
प्रत्येक जिले से बस सेवा सुनिश्चित करने का निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ के दौरान प्रदेश के हर जिले से प्रयागराज के लिए बस सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने कहा कि सिर्फ स्नान पर्वों तक ही सीमित नहीं, बल्कि पूरे महाकुंभ अवधि में यह सेवा सुचारू रूप से जारी रहनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने समय सारणी और बस संचालन की जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का भी निर्देश दिया, ताकि श्रद्धालु आसानी से यात्रा की योजना बना सकें।
ओवरलोडिंग और तय किराए का पालन अनिवार्य
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि किसी भी बस में ओवरलोडिंग न हो और यात्रियों से तय किराए से अधिक वसूली न की जाए। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और बस चालकों व परिचालकों को नशे के सेवन से पूरी तरह दूर रहना चाहिए। यह नियम प्राइवेट बसों पर भी समान रूप से लागू होगा।
7000 अतिरिक्त बसों का संचालन और 550 शटल बसें
यूपी रोडवेज ने महाकुंभ के लिए 7000 अतिरिक्त बसों के संचालन की योजना बनाई है। इसके साथ ही, मेला क्षेत्र में 550 शटल बसें चलाने की भी व्यवस्था की जा रही है। इन बसों के माध्यम से श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र तक पहुंचाने और संगम स्नान कराने में सुविधा होगी।
बैठक में मौजूद रहे वरिष्ठ अधिकारी
बैठक में परिवहन मंत्री, प्रमुख सचिव परिवहन, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री और यूपी रोडवेज के एमडी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने इन अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर संभव कदम उठाए जाएं।
महाकुंभ के दौरान करोड़ों श्रद्धालुओं के प्रयागराज आने की संभावना है। ऐसे में मुख्यमंत्री का यह निर्देश महाकुंभ को सफल बनाने और श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।