
चंदौली। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की पीपीएस-2025 प्रारंभिक परीक्षा आज रविवार को पूरे प्रदेश के साथ-साथ चंदौली जनपद में भी आयोजित की जा रही है। परीक्षा दो-दो घंटे की दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
परीक्षा को शांतिपूर्ण और नकलमुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं। परीक्षा केंद्रों के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू की गई है और अनधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
परीक्षा केंद्रों पर निगरानी के लिए एआई तकनीक, सीसीटीवी कैमरे और खुफिया तंत्र को सक्रिय किया गया है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं।
मुगलसराय के नगर पालिका इंटर कॉलेज में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर सुबह 8 बजे से ही कोतवाली पुलिस मुस्तैदी से तैनात रही। अभ्यर्थियों की जांच के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी गई।
जिला प्रशासन ने अभ्यर्थियों से समय से पूर्व परीक्षा केंद्र पहुंचने और सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लाने की अपील की है, ताकि परीक्षा सुचारू रूप से सम्पन्न हो सके।