UP सरकार की घोषणा: 10th-12th यूपी बोर्ड के टॉपर्स को मिलेंगे एक-एक लाख रुपये, एक टैबलेट और मेडल

लखनऊ। यूपी सरकार ने साल 2024 में 10वीं-12वीं एग्जाम में स्टेट लेवल और जिला स्तर पर टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को सम्मानित करने की घोषणा की है। सीएम योगी टॉप करने वाले कुल 170 स्टूडेंट्स से खुद मिलकर उन्हें सम्मानित करेंगे। इसमें 10वीं और 12वीं के टॉप 6 से लेकर टॉप 10 के स्टूडेंट्स शामिल होंगे। साथ ही हर जिले के टॉप 10 टॉपर्स को जिला स्तर पर सम्मामित किया जाएगा। इसमें 10वीं और 12वीं के टोटल 1201 स्टूडेंट्स शामिल होंगे। यूपी के माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. महेन्द्र देव ने जिला स्कूल के सभी निरीक्षकों को इसकी जानकारी देते हुए तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया है।

बता दें कि स्टेट लेवल टॉपर्स को एक-एक लाख रुपये का चेक, एक टैबलेट, प्रशस्ति पत्र और मेडल से सम्मानित किया जाएगा। वहीं जिला स्तर के टॉपर्स को 21 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि, एक टैबलेट, प्रशस्ति पत्र व मेडल से सम्मानित किया जाएगा। यूपी सरकार उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के टाप 5 टॉपर्स, उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद के टाप 10 टॉपर्स, काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट्स एग्जामिनेशन और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद के टाप 10 टॉपर्स को सम्मानित किया जाएगा। इस सम्मान प्रोग्राम टोटल 170 टॉपर्स शामिल होंगे, जिन्हें सम्मानित किया जाएगा।

गौरतलब है कि यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं एग्जाम का रिजल्ट 20 अप्रैल 2024 को जारी हुआ था। इस साल यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं में टोटल 55,25,342 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 10वीं में टॉप-10 में 159 छात्र-छात्राओं ने जगह बनाई है। दसवीं क्लास में 89.55 फीसदी स्टूडेंट हुए पास, बारहवीं क्लास में 82.60 प्रतिशत छात्र हुए पास हुए हैं। वहीं इस साल 12वीं में शुभम वर्मा ने 97.80% मार्क्स हासिल कर राज्य स्तर पर रैंक 1 प्राप्त कर टॉप किया है।

TOP

You cannot copy content of this page