लखनऊ। यूपी बोर्ड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की इम्प्रूवमेंट/कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 की तारीख घोषित कर दी है। कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट परीक्षा 20 जुलाई से होगी। 44,357 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है।
10वीं बोर्ड की कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट परीक्षा सुबह 8 बजे से लेकर सुबह 11.15 बजे तक होगी। वहीं 12वीं कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक होगी। बता दें कि साल 2024 में कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए 10वीं के लिए 20729 और 12वीं के लिए 23628 छात्रों ने आवेदन किया है।
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा 2024 का कंपार्टमेंट परीक्षा का शेड्यूल चेक करने के लिए दो अलग-अलग लिंक दिए होंगे। आपको जिस क्लास के बारे में जानकारी पानी है उसके लिंक पर क्लिक करके विस्तार से पूरा शेड्यूल पता कर सकते हैं। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in. पर जाकर डिटेल्ड शेड्यूल चेक कर सकते हैं।