वाराणसी (काशीवार्ता)। 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस, रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने और अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए मनाया जाता है। रक्तदान एक महान कार्य है इसका उपयोग रक्त की कमी, एनीमिया व कैंसर जैसी कई अनेक बीमारियों में इलाज के लिए किया जाता है।
रक्तदान के लिए सरकार से लगायत विभिन्न सामाजिक संगठन लोगों को जागरूक करते रहते हैं कि रक्तदान करने से कमजोरी नहीं होती है न ही किसी प्रकार की अन्य समस्याएं उत्पन्न होती हैं, सभी को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर पूर्वांचल की अग्रणी डायग्नोस्टिक कंपनी करौली डायग्नोस्टिक एवं कबीर चौरा अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में करौली डायग्नोस्टिक के भोजूबीर केंद्र पर रक्तदान शिविर उन्नयन-2.0 का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ कंपनी निदेशक आदित्य अग्रवाल, सामाजिक कार्यकर्ता दीनदयाल, रजनी शर्मा, नीलू मिश्रा, ब्रांड मैनेजर रितिका उपाध्याय ने दीप प्रज्वलन करके किया।
बता दें कि करौली डायग्नोस्टिक सेंटर समय-समय पर सामाजिक सरोकार के मुद्दों पर बढ़ चढ़कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराता रहा है और विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से पूरे पूर्वांचल में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।