मिर्जामुराद। क्षेत्र के खजुरी पुलिस चौकी (मिर्जामुराद) के सामने हाइवे के दक्षिणी लेन पर मंगलवार की दोपहर प्रयागराज से जल लेकर बाबा श्री विश्वनाथ जी को जल चढ़ाने बस से जा रहे कांवरियां भदोही जिले के ज्ञानपुर थाना क्षेत्र के जाठी गांव निवासी विजय उर्फ कल्लू पासी उम्र (25) वर्ष बस के खिड़की से दाहिना हाथ बाहर निकाल कर बैठे थे उसी समय प्रयागराज के ही तरफ से आ रही है एक अज्ञात वाहन ने ओवरटेक के दौरान खिड़की के बाहर निकले दाहिने हाथ को रगड़ते हुए निकल गई जिससे कांवरियां के हाथ में गंभीर चोट आ गया।घटना के बाद अज्ञात वाहन वाराणसी के तरफ भाग निकला।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे मिर्जामुराद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने एम्बुलेंस की मदद से इलाज हेतु खजुरी स्थित सूर्यान्श हॉस्पिटल ले गए जहां दवा इलाज के बाद डॉक्टर ने घायल कांवरिया को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।