परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की
वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने पर्यावरण एवं सतत विकास संस्थान की पीएचडी शोध छात्रा नाजुक भसीन के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। विश्वविद्यालय की ओर से संस्थान के डीन के माध्यम से नाजुक भसीन के परिजनों को शोक संदेश भेजा गया है, जिसमें उन्हें यह अपार दुःख सहने की शक्ति और धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की गई है।
विदित हो कि नाजुक भसीन का निधन 12 जुलाई की सुबह श्री सुंदरलाल चिकित्सालय के आपातकालीन कक्ष में उपचार के दौरान हो गया। उन्हें 11 जुलाई को तबीयत बिगड़ने पर उनके हॉस्टल की वार्डन द्वारा अस्पताल लाया गया था। तबीयत लगातार बिगड़ने पर उन्हें ऐक्युट केयर यूनिट में स्थानांतरित कर बेहतर से बेहतर इलाज दिया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।काशी हिन्दू विश्वविद्यालय परिवार ने इस दुख की घड़ी में नाजुक भसीन के परिवार व उनके मित्रों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। उनका असमय जाना पूरे बीएचयू समुदाय के लिए अपूरणीय क्षति है, जिसे लंबे समय तक याद किया जाएगा।