सौवीं बटालियन का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
वाराणसी (काशीवार्ता)। सौंवी बटालियन एनसीसी, उदय प्रताप कॉलेज का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 321 का संत अतुलानंद कान्वेंट स्कूल कोयराजपुर में आज शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर कैडेटों को संबोधित करते हुए कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल ईला वर्मा ने स्वच्छता और साफ सफाई पर ध्यान देते हुए कैडेटों को एकता और अनुशासन का पालन करने हेतु कहा। कहा कि एनसीसी कैडेट होने के कारण आपकी एक अलग पहचान है। इस पहचान को बनाए रखने के लिए आपकोंअच्छी आदतों को अपने अंदर ढालना होगा। मौसम के बदलते मिजाज के साथ हमें अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना होगा। प्रशिक्षण के अंतर्गत पाठ्यक्रम के साथ-साथ प्रतियोगिताएं और विशेष अतिथियों के व्याख्यान आपके व्यक्तित्व निर्माण में अहम हिस्सा निभाएंगे। कैडेट प्रतिबंधित इलाकों में जाने से बचे। डिप्टी कैम्प कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल राकेश रोशन ने कहा कि हमें अपने राष्ट्र के लिए प्रेरित होकर, संगठित और प्रशिक्षित होना होगा। वर्तमान में हमारी संख्या 13 लाख की है जो 2025 तक 28 लाख तक पहुंच जाने की संभावना है। इस अवसर पर पूर्व एनसीसी अधिकारी डॉ.मेजर अरविंद कुमार सिंह ने अनुशासित जीवन में सफलता के सूत्र बताएं। इस दौरान लेफ्टिनेंट (डॉ) अरुण कुमार, अरविंद कुमार राय, लेफ्टिनेंट (डॉ) उषा बालचंदानी ,थर्ड ऑफिसर सुनील कुमार, सूबेदार विक्रम सिंह, पंचम सिंह, संजय यादव तथा पी आई स्टाफ उपस्थित रहे।