केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा–नशा व्यक्तिगत चीज नहीं, सामूहिक चेतना के विनाश का कारक
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पथभ्रमित हो रहे युवाओं को नशे से मुक्त कर उनको सन्मार्ग पर लाने और उनकी ऊर्जा को समावेश करने की आवश्यकता बताई
भारत में होने वाली हर घटना का प्रभाव पूरे विश्व पर पड़ता है–केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत
विकसित भारत में योगदान देकर युवा अपना नाम इतिहास के पन्ने में अंकित करवाएं–केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत
वाराणसी । वाराणसी में आयोजित तीन दिवसीय युवा आध्यात्मिक शिखर सम्मेलन में शनिवार को एक तकनीकी सत्र में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि भारत विकसित भारत के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा है। इस लक्ष्य कि प्राप्ति में युवाओं की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है।
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री ने विकसित भारत की राह में नशा को बड़ी बाधा के रूप में रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि नशा व्यक्तिगत चीज नहीं है बल्कि सामूहिक चेतना के विनाश का कारक है। इस महामारी के निवारण में युवा शक्ति को महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की जरूरत है।
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सामूहिक संकल्प के साथ तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस मार्ग पर अनेक चुनौतियां है और इसमें पथभ्रमित हो रहे युवा बड़ी चुनौती है। ऐसे में युवाओं को नशे से मुक्त करके मुख्यधारा में लाकर और उनकी ऊर्जा को समावेश करने की आवश्यकता है।
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री ने कहा कि भारत को विकसित होने से कोई भी ताकत रोक नहीं सकता है। विश्व में भारत का प्रभाव इतना है कि यहां होने वाली हर घटना का प्रभाव पूरे विश्व पर पड़ता है। इसको ऐसे समझ सकते हैं कि जब भारत आजाद हुआ तो उसके 30 साल के अंदर दुनिया से गुलामी का दंश मिट गया। ऐसे में भारत का विकसित होना भी दुनिया के लिए बड़ी घटना होगी। देश को नशामुक्त भारत और विकसित भारत बनाने के लिए युवाओं के पास अवसर है। आप सभी युवा इसमें योगदान देकर अपना नाम इतिहास के पन्ने में अंकित करा सकते हैं। यह देश युवाओं का है और आपके कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी है।