वाराणसी। लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे । इससे पहले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान वाराणसी पहुंच चुके हैं। जहां बाबतपुर एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री का भव्य स्वागत किया। शिवराज सिंह आज किसान सम्मेलन में पीएम मोदी के साथ मंच साझा करेंगे।
तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने के बाद नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं। पीएम तीसरी बार सांसद चुनने के लिए काशीवासियों का आभार जताएंगे। वहीं किसानों से संवाद करेंगे। इस दौरान किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त भी जारी करेंगे।
किसान सम्मेलन में शामिल होने के लिए शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को वाराणसी के बाबतपुर स्थित लालबहादुर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां उनका स्वागत यूपी सरकार के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही के साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, झारखंड बोकारो के विधायक प्रोटोकॉल प्रभारी भाजपा/क्षेत्र उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा काशी प्रान्त शैलेश पांडेय ने किया।