
वाराणसी(काशीवार्ता)। गढ़वाघाट आश्रम में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कबीरचौरा अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी (MD) डॉक्टर अन्वित श्रीवास्तव ने अपनी पूरी टीम के साथ टीवी (क्षय रोग) और अन्य बीमारियों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में दर्जनों श्रद्धालुओं और संत महात्माओं को टीवी जैसी गंभीर बीमारी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई और इससे बचाव के उपाय बताए गए।
डॉक्टर अन्वित श्रीवास्तव ने अपनी टीवी यूनिट के साथ शिविर में आए सभी लोगों के स्वास्थ्य की जांच की और मौसम से संबंधित समस्याओं पर भी ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने बताया कि मौसम परिवर्तन के दौरान होने वाली बीमारियों से कैसे बचा जा सकता है। डॉक्टरों की टीम ने लोगों को स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी आदतों को अपनाने के बारे में सलाह दी, जिससे कि गंभीर बीमारियों से बचा जा सके।
जब डॉक्टरों से इस शिविर के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत महीने में तीन बार विभिन्न स्थानों पर इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर लगाए जाते हैं। इन शिविरों के माध्यम से सैकड़ों लोगों को टीवी जैसी गंभीर बीमारियों के बारे में जानकारी दी जाती है, जिससे लोग जागरूक हो रहे हैं और समय पर इलाज करवाकर स्वस्थ हो रहे हैं।
डॉ. अन्वित श्रीवास्तव ने कहा कि यह उनका पहला अनुभव था जब वे गढ़वाघाट आश्रम में आए। आश्रम का शांत और हरा-भरा वातावरण उनके दिल को छू गया। उन्होंने देखा कि आश्रम में मौजूद बुजुर्गजन अपने कार्यों में व्यस्त हैं और सक्रिय जीवन जी रहे हैं। उनके अनुसार, सक्रिय और स्वस्थ जीवन ही किसी भी बीमारी से बचने की पहली सीढ़ी है।
शिविर के समापन पर, डॉक्टरों ने आश्रम में स्थित कल्पवृक्ष का दर्शन किया और स्वामी जी महाराज द्वारा रुद्राक्ष माला और प्रसाद के रूप में आशीर्वाद प्राप्त किया।
डॉक्टर अन्वित श्रीवास्तव ने यह भी बताया कि आने वाले महीनों में हर दो बार गढ़वाघाट आश्रम में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा, ताकि लोगों को निरंतर स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता दी जा सके और बीमारियों से बचने के उपाय सुझाए जा सकें।
इस शिविर में कबीरचौरा अस्पताल के डॉक्टरों की पूरी टीम उपस्थित रही, जिन्होंने मिलकर लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखा और उन्हें बेहतर जीवनशैली के बारे में जागरूक किया।