पिंडरा(काशीवार्ता)।स्वच्छता पखवाड़े के तहत स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता अभियान बुधवार को पिंडरा ब्लॉक के कोर्रा गांव में एडीओ पंचायत के नेतृत्व में चलाया गया।
स्वच्छता से सभी को जोड़ने के मुहिम के तहत ग्रामीणों के बीच संगोष्ठी हुई। जिसमें एडीओ पंचायत अशोक चौबे ने लोगों से स्वच्छता के बाबत जानकारी देते हुए अभियान से जुड़ने की अपील की। इस दौरान गाँव मे वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें भाजपा के मण्डल प्रभारी वंशनरायन पटेल, मण्डल मंत्री राधेश्याम कन्नौजिया, सेक्रेटरी कल्लू गोंड़,ग्राम प्रधान वीरेंद्र पटेल समेत अनेक ग्रामीण ने अभियान में चढ़ बढ़ कर हिस्सा लिया।
वही परिषदीय विद्यालयों में भी स्वच्छता अभियान चलाया। प्राथमिक विद्यालय जमालपुर, गोपालपट्टी, सुरही, सराय देवराई, धरसौना,राजपुर, हथिवार, पूर्व माध्यमिक विद्यालय हिरामनपुर, सुरही, कम्पोजिट विद्यालय शाहपुर में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत चित्रकला, निबंध और स्लोगन प्रतियोगिता के साथ सफाई अभियान चलाया गया।