सात करोड़ शासकीय धन गबन के आरोप में अवर अभियंता को ईओडब्ल्यू वाराणसी ने लखनऊ से किया गिरफ्तार

वाराणसी। वर्ष 2012-13 के दौरान जनपद गाजीपुर के भदौरा ब्लॉक अंतर्गत स्थित 05 स्थलों को पर्यटन विकास और सौंदर्यीकरण योजनाओं हेतु शासन द्वारा चयन किया गया था। शासन द्वारा उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड वाराणसी इकाई को कार्यदायी संस्था नियुक्त किया गया था। कार्यदायी संस्था के अधिकारियों, कर्मचारियों और ठेकेदारों के द्वारा इन स्थलों का कार्य अपूर्ण रखा गया और मानक के अनुरूप कार्य नहीं किया गया, जिससे सरकार को लगभग 07 करोड़ रु की शासकीय धन की क्षति हुई। अभियुक्त के द्वारा 32 फर्मों को लगभग 2 करोड़ 41 लाख रु का अग्रिम भुगतान किया गया था। इस संबंध में वर्ष 2017 में गाजीपुर जिले के थाना ग़हमर पर कार्यदायी संस्था एवं ठेकेदारों के विरुद्ध शासकीय धन गबन किए जाने का अभियोग पंजीकृत है।
आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन वाराणसी के पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार के द्वारा निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा प्रकरण में संलिप्त उ.प्र.राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड के तत्समय अवर अभियंता (सिविल) जितेंद्र सिंह पुत्र रामशंकर सिंह निवासी बादपुर, नेहवाई थाना मांडा, प्रयागराज को बुधवार को लखनऊ से दोपहर लगभग 2 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

TOP

You cannot copy content of this page