अनियंत्रित ट्रक ने स्कूल की बाउंड्री और गेट को तोड़ा, आधा दर्जन वाहन क्षतिग्रस्त

केकराही, मिर्जापुर।
करमा थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित प्राथमिक विद्यालय केकराही, जो मिर्जापुर-हिन्दुआरी मुख्य मार्ग पर स्थित है, सोमवार दोपहर करीब 12:20 बजे एक बड़ी दुर्घटना का शिकार हो गया। एक अनियंत्रित ट्रक (डंफर) ने स्कूल की बाउंड्री वॉल और मुख्य गेट को तोड़ दिया, साथ ही सामने खड़ी करीब आधा दर्जन बाइक और कारों को भी क्षति पहुंचाई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कूल के ठीक सामने स्थित इंडियन बैंक में रोजाना सैकड़ों लोग आते-जाते हैं। सोमवार को भी कुछ लोग अपनी बाइक और कार खड़ी कर बैंक में गए हुए थे, तभी अचानक एक तेज रफ्तार ट्रक ने नियंत्रण खो दिया और खड़ी गाड़ियों को टक्कर मारते हुए स्कूल की चहारदीवारी और गेट को धराशायी कर दिया।

गनीमत रही कि घटना के समय कोई स्कूली बच्चा या राहगीर उस स्थान पर मौजूद नहीं था, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। दुर्घटना के तुरंत बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक मिर्जापुर से रॉबर्ट्सगंज की ओर जा रहा था।

स्थानीय निवासी कन्हैया विश्वकर्मा ने बताया, “मेरी कार स्कूल के पास खड़ी थी, जिसमें काफी नुकसान हुआ है।”

ग्रामीणों ने प्रशासन से ट्रक और उसके चालक की जल्द गिरफ्तारी तथा क्षति की भरपाई की मांग की है।

TOP

You cannot copy content of this page