
मडुवाडीह में कांवरियों के लिए नहीं लागू होगा यु टर्न
वाराणसी।कांवरियों के ज्यादा संख्या में आगमन को लेकर श्रावण मास तक मडुवाडीह चौराहे पर विशेष तौर पर कांवरियों के लिए यू टर्न व्यवस्था वैकल्पिक तौर पर खत्म कर दी गई है।रविवार की शाम मडुवाडीह चौराहे पर पहुंचे डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार ने मडुवाडीह थाना प्रभारी अजय राज वर्मा को आदेश देकर अपने सामने ही कांवरियों के लिए चौराहे की दो बैरिकेडिंग हटवा दी। लगभग 10 फीट की इस जगह से प्रयागराज की तरफ से होकर मोढ़ेला व मडुवाडीह थाना होकर आने वाले कांवरिया सीधे महमूरगंज की तरफ बढ़ जाएंगे। इससे उन्हें तकरीबन 1 किलोमीटर का यू टर्न नहीं लेना पड़ेगा।मडुवाडीह थाना प्रभारी अजय राज वर्मा ने बताया कि यह लेन सिर्फ और सिर्फ कांवरियों के लिए खुला रहेगा।आम राहगीरों को इससे होकर जाने की इजाजत नहीं होगी।