ककरमत्ता आरओबी से 100 मीटर बाद लेंगे यू-टर्न: नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू

वाराणसी(काशीवार्ता)। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने ककरमत्ता आरओबी से बनारस स्टेशन और महमूरगंज की ओर जाने वाले मार्ग पर जाम की समस्या को देखते हुए नई व्यवस्था लागू की है। अब वाहन चालक ककरमत्ता आरओबी से उतरते ही दाईं ओर नहीं मुड़ सकेंगे। उन्हें 100 मीटर आगे जाकर बीएलडब्ल्यू गेट से पहले दाईं तरफ यू-टर्न लेना होगा। यह कदम रोजाना लगने वाले जाम को कम करने के लिए उठाया गया है।

पुलिस आयुक्त ने शनिवार को शहर का निरीक्षण किया और यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि ककरमत्ता आरओबी पर उतरने के तुरंत बाद वाहनों के दाईं ओर मुड़ने से अक्सर जाम की स्थिति बन जाती थी। इसी कारण अब बैरियर लगाकर नई व्यवस्था लागू की गई है, ताकि यातायात सुगम हो सके।

निरीक्षण के दौरान पुलिस आयुक्त ने लंका स्थित मालवीय चौराहे की भी यातायात व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को निर्देश दिया कि वे अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा करें। सड़क पर बेतरतीब तरीके से वाहन खड़े करने पर सख्ती बरती जाएगी।

पुलिस आयुक्त ने चौराहों पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों से बातचीत कर उनका उत्साहवर्धन किया। इसके अलावा उन्होंने रविदास गेट चौराहा, दुर्गाकुंड, भेलूपुर, रथयात्रा और सिगरा तिराहा का भी निरीक्षण किया। इस दौरान डीसीपी काशी गौरव वंशवाल भी उनके साथ उपस्थित रहे।

TOP

You cannot copy content of this page