मडुआडीह चौराहे से खत्म होगी यू टर्न व्यवस्था

काशीवार्ता की खबर का असर

वाराणसी(काशीवार्ता)। मडुआडीह चौराहे के पास बंद किए गए यू-टर्न का असर अब साफ दिखने लगा है। इस खबर को आपके काशीवार्ता अखबार ने शुक्रवार को प्रमुखता से प्रकाशित किया था और लोगों की बढ़ती दिक्कतों से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। इसी क्रम में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल शनिवार को अपराह्न लगभग 3:15 बजे खुद मौके पर पहुंचे और पूरी स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों के साथ पैदल चलते हुए उस स्थान तक निरीक्षण किया, जहां से यू-टर्न है।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने यू-टर्न की दूरी, मौजूदा ट्रैफिक स्थिति और आम लोगों को हो रही समस्याओं पर अफसरों से विस्तृत चर्चा की। चौराहे पर कुछ देर रुककर उन्होंने ट्रैफिक मूवमेंट को समझने की कोशिश की और देखा कि यू-टर्न बंद होने से वाहन चालकों को कितना अधिक घूमना पड़ रहा है तथा अधिकारियों को निर्देश दिया कि चौराहे पर सिग्नल लाइट लगवायी जाये और जब तक सिग्नल लाइट नही लगती तब तक उत्तरी दिशा के यू टर्न की लगभग 500 मीटर की दूरी को लगभग 70 मीटर करने का निर्देश दिया।इस दौरान एडीसीपी ट्रैफिक, एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा मौजूद रहे।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आम जनता की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि उत्तरी दिशा में जहां पुल का पहला पिलर बन रहा है, उसके आगे से दोपहिया वाहनों के लिए यू-टर्न खोला जाएगा। इससे खासतौर पर स्थानीय निवासियों और रोजाना इस मार्ग से गुजरने वाले बाइक सवारों को राहत मिलेगी।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि ट्रैफिक को सुचारू रखने और लोगों की परेशानियां कम करने के लिए जल्द निर्णय लागू किया जाए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधिकारियों ने स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी दी और विभिन्न विकल्पों पर चर्चा की।
स्थानीय लोगों ने भी पुलिस कमिश्नर के इस कदम का स्वागत किया ।

TOP

You cannot copy content of this page