डिवाडर से टकराये बाइक सवार दो युवक,एक की मृत्यु


वाराणसी।गुरुवार-शुक्रवार की रात एक ही बाइक पर सवार दो व्यक्ति लगभग 25 वर्षीय अमन राजभर पुत्र मनोज राजभर दूसरा लगभग 25 वर्षीय जयप्रकाश राजभर निवासीगण चुरामनपुर चांदपुर बाइक संख्या यूपी65 इ के 6395 कैंट की तरफ से लहरतारा चौराहे की तरफ जा रहे थे। बाइक तेज गति होने के कारण डिवाइडर में टकराया गई जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।लहरतारा चौकी इंचार्ज राहुल सिंह ने दोनों को अस्पताल भिजवाया।चालक अमन राजभर को ट्रामा सेंटर में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बाइक सवार दूसरे व्यक्ति को भी चोट आई है।

TOP

You cannot copy content of this page