
वाराणसी।मंडुवाडीह पुलिस टीम ने शुक्रवार को दो वांछित गैंगेस्टरों को बनारस रेलवे स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार के पास से किया गिरफ्तार।
थाना प्रभारी मंडुवाडीह भरत उपाध्याय ने बताया कि मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए बनारस रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म आठ के बाहर बने तालाब से अकबर अली पुत्र अल्लारक्खा निवासी वीडीए कालोनी एकता नगर थाना शिवपुर व संतोष कन्नौजिया पुत्र स्व0 कन्हैया लाल कन्नौजिया निवासी ग्राम मंडाव थाना रोहनिया वाराणसी को गिरफ्तार करते हुए चालान कर जेल भेज दिया।