सैयद राजा चंदौली थाना क्षेत्र के भतीजा मोड़ के पास नेशनल हाईवे पर रविवार की प्रातः दो ट्रैकों के आमने-सामने भिड़ंत हो जाने के फल स्वरुप तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए इस दौरान हाइवे पर भीषण जाम लग गया सूचना पर पहुंची सैयद राजा पुलिस ने केबिन में फंसे चालक व खलासी को स्थानीय लोगों व अन्य वाहन चालकों ने अधिक प्रयास के बाद काफी मशक्कत कर खलासी और चालक को रेस्क्यू कर केबिन से बाहर निकाला क्रेन से दोनों ट्रैकों को को किनारे कराया गया घंटे मशक्कत के बाद आवागमन चालू हो गया बताया जाता है कि देवरिया से अंडा लाद कर बिहार के मोहनिया जा रही डीसीएम ट्रक जैसे ही भतीजा मोड़ के समीप नेशनल हाईवे पर पहुंची तभी रॉन्ग साइड में एक ट्रक आ गया दोनों ट्रैकों की टक्कर हो गई टक्कर इतनी जोरदार थी कि डीसीएम ट्रक के केबिन के पर खच्चे उड़ गए और चालक व खलासी उसमें फंस गए तेज आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई स्थानी लोगों की सूचना पर नेशनल हाईवे पर तैनात एम्बुलेंस मौके पर पहुंची घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया थाना प्रभारी मुकेश तिवारी ने बताया कि इटावा निवासी राजू कुमार 35 खलासी छोटू कुमार और देवरिया निवासी राजू मद्धेशिया घायल हुए हैं चंदौली राजकीय अस्पताल में इनका इलाज चल रहा है स्थिति खतरे से बाहर है