एसटीएफ और दिल्ली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हाशिम बाबा गैंग के दो शूटर गिरफ्तार

काशीवार्ता न्यूज़।19 सितंबर 2024 को उत्तर प्रदेश एसटीएफ और दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के संयुक्त अभियान में हाशिम बाबा गैंग के दो सक्रिय शूटरों, अनस खान और असद आमीन, को मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। दोनों अपराधी हत्या और हत्या के प्रयास के कई मामलों में वांछित थे। गिरफ्तारी मुजफ्फरनगर के खतौली थाना क्षेत्र में हुई।

अपराधियों के पास से .32 और .30 बोर की पिस्टल, कारतूस, और चोरी की सफेद रंग की कीया सैल्टास कार बरामद हुई। इन अपराधियों ने दिल्ली के कर्दमपुरी में अनिल नामक व्यक्ति पर फायरिंग, और 13 अगस्त को रिजवान नामक व्यक्ति की हत्या सहित कई गंभीर अपराधों को अंजाम दिया था। एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस की मदद से इनकी घेराबंदी की, जिसमें दोनों अपराधी मुठभेड़ के दौरान घायल हुए।

गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ खतौली थाने में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है, और आगे की वैधानिक कार्यवाही जारी है। अनस खान और असद आमीन के खिलाफ दिल्ली और मुजफ्फरनगर में कई मामले पहले से लंबित हैं।

TOP

You cannot copy content of this page