
वाराणसी -(काशीवार्ता)-राजातालाब थाना क्षेत्र के जक्खिनी नरसडा स्थित सिंह छात्रावास के पास मंगलवार की रात में मैजिक व पिकअप में टक्कर होने से में दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसे की आवाज़ सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े और घायलों को बाहर निकालने में मदद की घायलों की पहचान धर्मेंद्र 42 वर्ष, श्रीसागर 38 वर्ष निवासी रामगढ़, चुनार, मिर्जापुर
टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों को गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को ट्रॉमा सेंटर भेजा गया, जहाँ उनका इलाज जारी है। ग्रामीणों ने बताया कि तेज रफ्तार के कारण अक्सर हादसे होते रहते हैं। लोगों ने प्रशासन से स्पीड कंट्रोल व्यवस्था की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
