दो सगे भाइयों ने की थी सिपाही की हत्या, गिरफ्तार

नौगढ़ के जंगल में 5 दिन पूर्व मिली थी रामअवतार की सिर कुंची लाश

बत्तख चोरी को लेकर हुये विवाद के बाद दोस्त ने ही नाबालिग भाई संग मिलकर सिपाही की कर दी थी हत्या

चंदौली(काशीवार्ता)। जनपद के चकरघट्टा थानाक्षेत्र के धनकुंवारी मार्ग स्थित खजूरोनाला जाने वाले रास्ते पर चिकनी पहाड़ी स्थित डीह बाबा बजनवा जंगल में 5 दिन पूर्व मिले 19 वर्षीय युवक के शव के बाद दर्ज हुये हत्या के मुकदमें का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। उक्त घटना में शामिल एक नाबालिग सहित दो हत्यारों को गिरफ्तार कर पुलिस ने विधिक कार्रवाई की है। हत्यारे मृतक के दोस्त थे और 15 दिन पूर्व दोनों के बीच बत्तख चोरी को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद अपने नाबालिग भाई के साथ मिलकर शराब पिलाने के बाद पत्थर से सिर कुंचकर उसकी हत्या कर दी थी।
विदित हो कि गत 28 अगस्त को नौगढ़ थाना क्षेत्र के बाघी पंचायत के कोठी घाट निवासी 19 वर्षीय रामऔतार उर्फ सिपाही नामक युवक का सिर कूंचा हुआ शव चिकनी पहाड़ी स्थित डीह बाबा बजनवा जंगल में पाया गया। वह 24 अगस्त से गायब था। उसके परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी। तत्पश्चात पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।जांचोपरांत पुलिस ने रविवार को कोठीघाट निवासी 19 वर्षीय मंजीत कुमार पुत्र समई व उसके नाबालिग छोटे भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उनलोगों ने बताया कि लगभग 15 दिन पहले रामावतार उर्फ सिपाही से बत्तख चोरी को लेकर मारपीट हुई थी। मृतक तथा उसके साथियों व मंजीत कुमार में विवाद हुआ था। इसी कारण से मंजीत और उसके छोटे भाई ने शराब पिलाकर पत्थर से सिर पर प्रहार कर रामअवतार की हत्या कर दी थी। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए हिरासत में ले लिया। इस बाबत क्षेत्राधिकारी नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि 28 अगस्त को चक्करघट्टा थाना क्षेत्र के चिकनी पहाड़ी के पास मिले युवक के शव के मामले में उसके परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी जांच के बाद उक्त घटना में शामिल एक नाबालिग सहित दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया गया। हत्या का कारण बत्तख को लेकर हुआ विवाद था। दोनों के विरुद्ध विधिक करवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।

TOP

You cannot copy content of this page