अलग-अलग स्थान पर दो लोगों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या


मड़ियाहूं। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग गांव से दो लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। पहली घटना क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव की है। यहां के निवासी अनिकेत पटेल पुत्र छोटेलाल 20 वर्ष का शव कमरे के अंदर गुरुवार शाम 7:00 बजे के लगभग लोहे के हुक में साड़ी के फंदे के सहारे झूलता मिला। घर पर माता-पिता बाहर रहते हैं। मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। दूसरी घटना क्षेत्र के कुंभ गांव की है। गांव के ही राजशेखर सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह 30 वर्ष ने गुरुवार की शाम को कमरे के अंदर नायलॉन की रस्सी के सहारे फांसी लगा लिया। परिजनों ने बताया की छ: माह पूर्व उनके एक पुत्र की मौत हो गई थी तभी से वह अवसाद ग्रस्त रहते थे। सूचना पर पहुंची मड़ियाहंू पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया।

TOP

You cannot copy content of this page