चांदपुर में बैरिकेटिंग से टकराये नैनी के दो बाइक सवार,हालत गंभीर


वाराणसी।शनिवार-रविवार की देर रात मडुवाडीह थानाक्षेत्र के चांदपुर चौराहा पर प्रयागराज से तेज रफ्तार में वाराणसी की तरफ आ रहे मोटरसाइकल सवार 2 युवक अनियंत्रित होकर बैरिकेटिंग से जा टकराए और सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायलावस्था में अचेत हो गए।जिस वक्त घटना हुई संयोग से चौकी इंचार्ज मड़ौली राहुल कुमार सिंह व फैंटम 49 के जवान वहीं मौजूद थे।चौकी इंचार्ज राहुल कुमार सिंह व अन्य जवानों द्वारा एम्बुलेंस को सूचना देते हुए दुर्घटना में बारामासा थाना नैनी,प्रयागराज के रहने वाले दोनों घायलों लगभग 26 वर्षीय अमन सिंह पुत्र उमेश चन्द्र व लगभग 30 वर्षीय मोहित पुत्र रामराज अग्रहरि को बगल में मौजूद एक बड़े निजि चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार हेतु ले जाया गया।यहां से चिकित्सकों ने दोनों घायलों को बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

TOP

You cannot copy content of this page