वाराणसी- (काशीवार्ता) -थाना सिगरा विद्यापीठ चौकी अंतर्गत पुरानी रंजिश को लेकर छात्रों का दो गुट आपस में भिड़ गया जिसमें एक छात्र ताहिर खान के सिर पर गम्भीर चोट आई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय शिक्षा मन्दिर स्कूल के कक्षा 8 के छात्र ताहिर खान की स्कूल के कक्षा 9 के छात्र हिमांशु यादव विकास तिवारी एवं रितेश यादव के साथ किसी बात को लेकर पुरानी रंजिश थी आज स्कूल की छुट्टी होने के बाद स्कूल के बाहर गेट पर हिमांशु विकास और रितेश बाहरी 8-10 बच्चों के साथ इकट्ठा होकर फाइटर और कड़े से ताहिर खान पर प्रहार कर दिया।सिर पर गम्भीर चोट लगने की वजह से ताहिर वहीं गिर गया। स्कूल के अध्यापक एवं क्षेत्रीय लोगों द्वारा किसी प्रकार से झगड़ा छुड़ा कर छात्र के दोनों गुटों को हटाया बढ़ाया गया फिलहाल पीड़ित सिगरा थाना पर लिखित तहरीर लेकर न्याय की गुहार लगाने पहुंचा है।