दो दिवसीय ट्रेनिंग फॉर ट्रेनर्स कार्यशाला का हुआ समापन

वाराणसी (काशीवार्ता)। सन्त अतुलानन्द कॉन्वेण्ट स्कूल कोइराजपुर में सीबीएसई व शिक्षा मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय ट्रेनिंग फॉर ट्रेनर्स कार्यशाला सम्पन्न हुई। कार्यशाला में प्रयागराज जोन के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों से आये लगभग 65 प्रशिक्षणार्थियों ने विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यशाला का उद्देश्य प्रशिक्षकों के माध्यम से शिक्षकों के भीतर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की संकल्पिक अवधाराणा के अन्तर्गत निर्धारित मानकों और प्रारूपों से परिचित होते हुए अधिगम के मानक तैयार करने के साथ-साथ शिक्षण तकनीक के संदर्भ में निर्देशनात्मक रणनीतियां निर्धारित करना था। बदलते परिवेश में जीवन कौशल के साथ साथ आगामी भविष्य की चुनौतियों के लिए चिंतन करना भी शिक्षा व्यवस्था का हिस्सा बने तथा संधारणीय विकास को बढ़ावा मिले इन सभी विषयों पर गंभीर विचार गोष्ठी आयोजित हुई। प्रशिक्षकों के लिए आयोजित कार्यशाला अपने आप में अनूठी थी। सभी प्रशिक्षकों ने अत्यंत सहजता व सुगमता से शिक्षा के प्रारूप व विभिन्न मानकों को अधिक बोधगम्य व रुचिकर बनाने पर विचार विमर्श किया। संस्था की प्रधानाचार्या डॉ.नीलम सिंह ने कहा कि सीबीएसई द्वारा आयोजित विशिष्ट कार्यशाला का आयोजन विद्यालय के लिये एक अभूतपूर्व अनुभव है जिसके माध्यम से हम सभी एक साथ मिलकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के निर्धारण का संकल्प पूरा करने में सक्षम हो सकेंगे। प्रयागराज के हेड सीईओ डॉ.अखिलेश कुमार के कुशल निर्देशन में आईएसटीएम के संयुक्त निदेशक गुंजन गांधी, टीएनए के वरिष्ठ सलाहकार उमेश चन्द्र जोशी तथा मुकेश सहलत ने आये सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया ।

TOP

You cannot copy content of this page