
राजातालाब, वाराणसी। भैरव तालाब, राजातालाब मोहनसराय मार्ग स्थित ऐतिहासिक रथयात्रा मेला दो दिवसीय आयोजन के बाद शनिवार को सकुशल संपन्न हो गया। इस पावन अवसर पर ग्रामीण अंचल से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भगवान जगन्नाथ जी के रथ के दर्शन और पूजन के लिए दूर-दूर से आए भक्तों की आस्था देखते ही बन रही थी।
भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने राजातालाब-जंसा मार्ग पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी थी। मेला परिसर में भक्तों ने भगवान जगन्नाथ जी के रथ के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया। वहीं, मनोरंजन की दृष्टि से मेले में झूला, सर्कस, जादू का खेल, मौत का कुआं जैसी प्रस्तुतियों का लोगों ने भरपूर आनंद उठाया।
बच्चों और महिलाओं के लिए मेले में गुब्बारे, बांसुरी, सिटी, झुनझुना जैसे रंग-बिरंगे खिलौनों, सौंदर्य प्रसाधनों, मिठाई, आम, नानखटाई, फुलकी-चाट आदि की दुकानों ने विशेष आकर्षण बटोरा। मेले में खरीदारी करने वालों की भी खासी भीड़ देखी गई।
सुरक्षा के लिहाज से मेला स्थल पर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। मेला सुरक्षा समिति के अध्यक्ष राजकुमार और उनकी वालंटियर टीम के सहयोग से सुरक्षा व्यवस्था प्रभावी रही। एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव और थाना प्रभारी अजीत वर्मा स्वयं मेला स्थल पर भ्रमण करते रहे।
समापन के अवसर पर भगवान जगन्नाथ जी के रथ को श्रद्धालुओं द्वारा खींचकर पुनः रानी बाजार स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में सुरक्षित पहुंचाया गया, जिससे पूरे आयोजन का समापन श्रद्धा व उल्लास के साथ हुआ।