फ्रेंचाइजी के नाम पर 20 लाख की ठगी करने वाले दो साइबर अपराधी गिरफ्तार

वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने बिहार और झारखंड से गैंग के सरगना समेत दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 11 एंड्रायड मोबाइल, दो लैपटॉप, नकदी समेत कई आपत्तिजनक सामग्री मिली है।

अपराधियों ने वाराणसी के एक युवक से जेप्टो कंपनी की फ्रेंचाइजी दिलाने का झांसा देकर 20.16 लाख रुपये की ठगी की थी। पीड़ित की शिकायत पर साइबर पुलिस ने टीम बनाकर जांच शुरू की। इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और डिजिटल फुटप्रिंट्स के आधार पर पुलिस को आरोपियों के लोकेशन का पता चला।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान झारखंड के जमशेदपुर ईस्ट सिंहभूमि के गोईलकेरा निवासी शांतनु कुमार और बिहार के नवादा जिले के लालबीघा, काशीचक निवासी विकास कुमार के रूप में हुई है। विकास कुमार पहले भी महाराष्ट्र में साइबर क्राइम के मामले में जेल जा चुका है।

डीसीपी क्राइम सरवणन टी ने बताया कि आरोपी गूगल पर जेप्टो, ब्लिंकिट, अमूल डेयरी, धानी फाइनेंस जैसी कंपनियों के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाते थे। जब लोग इन कंपनियों से जुड़ी जानकारी सर्च करते थे तो उनकी वेबसाइट ऊपर दिखाई देती थी। वेबसाइट पर अपनी जानकारी भरने के बाद अपराधी कंपनी के नाम पर फर्जी इन्टेंट लेटर और इनवॉइस भेजकर भरोसा जीत लेते थे। फिर रजिस्ट्रेशन फीस और सिक्योरिटी मनी के नाम पर लाखों की ठगी कर लेते थे।

पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है। कार्रवाई में साइबर क्राइम थाना प्रभारी गोपाल जी कुशवाहा सहित कई पुलिसकर्मी शामिल रहे।

TOP

You cannot copy content of this page