फर्जी ट्रेडिंग वेबसाइट और ऐप के माध्यम से ऑनलाइन निवेश में धोखाधड़ी करने वाले दो साइबर अपराधी गिरफ्तार, मोबाइल और नकदी बरामद

वाराणसी। थाना साइबर क्राइम, कमिश्ररेट वाराणसी पर आवेदक शैलेश अस्थाना पुत्र राधे कृष्ण अस्थाना, निवासी अजय विहार कॉलोनी, टकटकपुर, वाराणसी (उ.प्र.), उम्र लगभग 53 वर्ष, द्वारा दी गई शिकायत पर यह मामला दर्ज हुआ। शिकायत के अनुसार, Forex Global Investment नामक वेबसाइट के माध्यम से ट्रेडिंग में अत्यधिक लाभ का झांसा देकर डीमैट खाता खुलवाया गया और फिर उसमें घाटा दिखाकर, धनराशि को बचाने व GST के नाम पर ₹7,11,000/- की ठगी की गई। इस आधार पर मु.अ.सं. 0038/2024, धारा 420 भा.दं.वि. व 66D आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की गई।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी

इस गंभीर प्रकरण को देखते हुए पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल, पुलिस उपायुक्त अपराध श. सरवणन टी, एडीसीपी साइबर क्राइम नीतू, और एसीपी साइबर क्राइम विदुष सक्सेना के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में लगातार प्रयास कर कार्यवाही की गई। टीम ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर लाइव कॉल करते हुए दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से धोखाधड़ी में प्रयुक्त मोबाइल फोननकदी बरामद की गई।

अपराध करने का तरीका (Modus Operandi)
गिरफ्तार आरोपियों द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर Forex Investment, F Act Grow आदि नामों से फर्जी वेबसाइट्स तैयार कर देश के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले लोगों को अत्यधिक लाभ का झांसा देकर संपर्क किया जाता था।

  • पहले वेबसाइट पर यूजर आईडी और फर्जी डीमैट अकाउंट खुलवाया जाता था।
  • फिर निवेशकों से विभिन्न खातों में पैसा डलवाया जाता था।
  • वेबसाइट पर इन्वेस्ट की गई रकम डिजिटल करेंसी या पॉइंट्स के रूप में दिखाई जाती थी और अधिक प्रॉफिट दिखाकर उन्हें लालच दिया जाता था।
  • शुरुआत में मामूली रकम पर लाभ देकर लोगों का विश्वास जीत लिया जाता था।
  • फिर भारी निवेश के बाद निकासी की मांग करने पर घाटा, जीएसटी या खाता सुरक्षित करने के बहाने और पैसे डलवाए जाते थे।
  • अंततः कनेक्टिविटी पूरी तरह तोड़ दी जाती थी और नए शिकार की तलाश शुरू हो जाती थी।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

  1. रविन्द्र सिंह उर्फ रवि ठाकुर
    • पिता: स्व. कोक सिंह
    • निवासी: ग्राम भाटीखेड़ा (चौक के पास), थाना जावर, जिला सीहोर, मध्य प्रदेश – 466221
    • उम्र: लगभग 33 वर्ष
  2. नितेश सिंह उर्फ नितेश सैंधव
    • पिता: श्री बजे सिंह
    • निवासी: ग्राम ताल्दी (हनुमान मंदिर के पास), थाना सोनकच, जिला देवास, मध्य प्रदेश
    • उम्र: लगभग 22 वर्ष

आपराधिक इतिहास

  • मु.अ.सं. 0038/2024, धारा 420, 411, 120बी व 66D आईटी एक्ट, थाना साइबर क्राइम, कमिश्ररेट वाराणसी

बरामद सामग्री

  • 3 एंड्रॉयड मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत ₹70,000/-)
  • ₹3,620/- नकद

वाराणसी पुलिस की इस कार्रवाई से एक बड़े ऑनलाइन साइबर फ्रॉड गिरोह का खुलासा हुआ है, जो देशभर में भोले-भाले निवेशकों को ठगने में लिप्त था। जांच जारी है।

TOP

You cannot copy content of this page