
वाराणसी(काशीवार्ता)। मंडुवाडीह क्षेत्र के शिवदासपुर मधुवन वाटिका के सामने रविवार देर रात पोल में करेंट उतरने से दो गाय करेंट के चपेट में आ गयी जिसके कारण उनकी मौत हो गयी। स्थानीय लोगो का आरोप है कि इस बाबत उन्होंने बिजली विभाग को पोल में करेंट उतरने की सूचना कई बार दी लेकिन बिजली विभाग का कोई कर्मचारी इसे बनाने नही आया जिसके कारण यह घटना हो गयी। एक ही दिन में दो गायों के मरने से स्थानीय लोगो मे काफी आक्रोश है। करेंट उतरने की सूचना पर पहुचे बिजली कर्मचारी ने चेक किया तो आस पास के सभी पोल में करेंट उतर रहा था। बिजली कटवाने के बाद कर्मचारी ने एक घण्टे के दौरान सभी पोलो में उतर रहे करेंट को बना दिया। पूर्व प्रधान प्रतिनिधि शिवदासपुर शिवानंद राजभर समेत स्थानीय लोगो मे बिजली विभाग की लापरवाही पर काफी आक्रोशित है। भाजपा युवा मोर्चा जिलामहामंत्री राकेश राजभर ने कहा कि बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है स्थानीय लोगो के सूचना के बाद भी बिजली विभाग ने इसे सज्ञान में नही लिया जिसके कारण दो गायो की करेंट के चपेट में आने से मौत हो गयी इस बाबत लाइन मैन व जेई की शिकायत एसडीओ जितेंद्र प्रसाद से कर कार्रवाई की मांग करेंगे।