काशीवार्ता न्यूज़।इंदौर से भोपाल की ओर जा रही सोमनाथ एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बे शनिवार सुबह जबलपुर रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गए। यह घटना तब हुई जब ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 6 पर पहुंच रही थी। एसी कोच के दो डिब्बे पटरी से उतर गए, लेकिन राहत की बात यह है कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
घटना के तुरंत बाद रेलवे के सीनियर अधिकारी और दुर्घटना नियंत्रण ट्रेन मौके पर पहुंचे और पटरी पर पड़े डिब्बों को वापस लाने का काम शुरू किया। अप ट्रैक बाधित हो गया है, लेकिन दुर्घटना की जांच जारी है। सोमनाथ एक्सप्रेस ट्रेन सुबह करीब 5.35 बजे जबलपुर पहुंची थी और समय पर थी। जांच के साथ-साथ ट्रैक को ठीक करने का काम भी जारी है।