रोहनिया में मुठभेड़: दो चेन स्नैचर बदमाश गोली लगने से घायल, एक फरार

वाराणसी। कमिश्नरेट वाराणसी की एसओजी और रोहनिया पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार देर रात भदवर क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान चेन स्नेचिंग करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पैरों में गोली लगी है, जबकि तीसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार बदमाशों की पहचान महेश और संदीप के रूप में हुई है, जो जनपद शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र के दुधली गांव के रहने वाले हैं। घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार ने बताया कि थाना प्रभारी राजू सिंह और एसओजी प्रभारी गौरव सिंह को सूचना मिली थी कि 13 अक्टूबर को रोहनिया क्षेत्र में हुई चेन स्नेचिंग की वारदात में शामिल बदमाश कार से हाईवे के रास्ते भागने की फिराक में हैं।

सूचना के आधार पर पुलिस ने भदवर इलाके में घेराबंदी की। इस दौरान संदिग्ध कार को रोकने की कोशिश की गई तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली दोनों के पैरों में लगी।

मौके से पुलिस ने 315 बोर के दो तमंचे, चार जिंदा कारतूस और लूट में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। डीसीपी ने बताया कि दोनों अपराधियों पर कई जनपदों में लूट और चोरी के मामले दर्ज हैं। पुलिस अब उनके नेटवर्क और वाराणसी में मौजूद अन्य साथियों की तलाश कर रही है।

TOP

You cannot copy content of this page