Varanasi:आकाशीय बिजली से बड़ा हादसा, दो भैंसों की मौत

वाराणसी। मंडुवाडीह क्षेत्र के महेशपुर भिटारी गांव में बुधवार दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया। यादव बस्ती निवासी पन्नू यादव की दो भैंसें इसकी चपेट में आकर मौके पर ही मर गईं। अचानक हुई इस घटना से पूरे गांव में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल फैल गया।

ग्रामीणों के अनुसार दोपहर करीब 2 बजे अचानक मौसम बदला और तेज बारिश के साथ आसमान में जोरदार गर्जना शुरू हो गई। उसी दौरान खेत में बंधी पन्नू यादव की दोनों भैंसें बिजली की सीधी चपेट में आ गईं। तेज धमाके और रोशनी के साथ हुई इस घटना को देख आसपास के लोग भी भयभीत हो उठे। पशुओं की मौत से पन्नू यादव को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।

घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित ने तत्काल पुलिस और राजस्व विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि भैंसें पन्नू यादव के परिवार की जीविका का मुख्य साधन थीं। उनकी असमय मौत से परिवार पर संकट गहराने की आशंका है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित को उचित मुआवज़ा दिलाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि आकाशीय बिजली से बचाव के उपाय गांवों में जल्द से जल्द किए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।


TOP

You cannot copy content of this page