मिट्टी की दीवार गिरने से दो भाइयों की मौत, गांव में मचा कोहराम

वाराणसी-(काशीवार्ता)- चोलापुर थाना क्षेत्र के गोसाईपुर पुलिस चौकी के भटौली गांव में बुधवार को मिट्टी की दीवार गिरने से दो भाइयों की मौत हो गई। दोनों धान की रोपाई के लिए पौधे लेकर बाइक से जा रहे थे, उसी दौरान हादसे का शिकार हो गए। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया। वहीं अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। भटौली गांव निवासी संतोष कुमार के पुत्र अरविंद कुमार (17वर्ष) और अंकित कुमार (16 वर्ष) बाइक से धान का पौधा लेकर रोपाई के लिए खेत पर जा रहे थे। बीच रास्ते दिलीप कुमार पुत्र तेजू राम के कच्चे मकान की दीवार भरभराकर गिर पड़ी। इससे बाइक सवार दोनों भाई मलबे में दब गए। दीवार गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। मिट्टी के मलबे के नीचे दबे दोनों भाइयों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

TOP

You cannot copy content of this page