बीच मार्ग पर खड़ा ट्रॉली ट्रांसफार्मर दे रहा दुर्घटना को दावत


वाराणसी(काशीवार्ता)।मडुवाडीह थानाक्षेत्र के शिवदासपुर बिंद बस्ती मार्ग के मुख्य प्रवेश द्वार पर दो दिनों पहले लगा ट्रांसफार्मर खराब हो जाने पर विद्युत विभाग ने मुख्य मार्ग पर ट्रॉली ट्रांसफार्मर रखकर विद्युत आपूर्ति तो बहाल कर दी लेकिन आवागमन में लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं। विद्युत वितरण निगम की अनदेखी के कारण वाहन चालकों और पैदल यात्रियों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।ट्रॉली ट्रांसफार्मर बीच रास्ते से हटाकर समस्या का समाधान करने की गुहार लगा रहे क्षेत्रीय लोगों का कहना था कि विद्युत विभाग शिकायत को अनदेखी कर बीच रास्ते पर ट्रॉली ट्रांसफार्मर खड़ा करके विद्युत आपूर्ति कर रहा है जिससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।

TOP

You cannot copy content of this page