वाराणसी। सारनाथ थानाक्षेत्र के तिब्बती विश्वविद्यालय से आशापुर चौराहे तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसका नेतृत्व प्रदेश सरकार के स्टाम्प व पंजीयन मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने किया। तिरंगा यात्रा में जिलाधिकारी एस.राजलिंगम, अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था डॉ.के.एजिलरसन, तिब्बती विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.वांगचुक दोर्जे नेगी प्रभारी निरीक्षक थाना सारनाथ परमहंस गुप्ता सहित क्षेत्र के संभ्रांत नागरिक, पार्षद सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। तिरंगा यात्रा तिब्बती विश्वविद्यालय से निकल कर आशापुर चौराहे पर पहुंची जहां उसे धूमधाम हर्षोल्लास के साथ फहराया गया। तत्पश्चात प्रभारी निरीक्षक परमहंस गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस बल ने सारनाथ म्यूजियम से हवेलियां तक पैदल गस्त करते हुए अतिक्रमण हटवाते हुए संदिग्ध व्यक्तियों, वाहन चेकिंग व बाइक पर तीन सवारी बैठा कर चलने वालों का चालान किया। पुलिस की इस कार्रवाई को देख स्थानीय जनता ने सराहना की कहा कि पुलिस की इस कार्रवाई से अपराध में कमी आएगी।
