बरेका में महापरिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी को श्रद्धांजलि अर्पित

बनारस रेल इंजन कारखाना में आज, दिनांक 06 दिसंबर 2024 को भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर प्रशासन भवन स्वागती हॉल में बरेका के महाप्रबंधक श्री एन. पी. सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात् बाबा साहेब के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

महाप्रबंधक श्री एन. पी. सिंह के साथ प्रमुख विभागाध्यक्षों और अधिकारियों ने कार्यक्रम में सहभागिता की। उपस्थित गणमान्य अधिकारियों में प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री एस. के. श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक श्री रजनीश गुप्ता, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त मो. नूरुल होदा, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री जनार्दन सिंह, प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर देवेश कुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री अंकुर चंद्रा एवं उप महाप्रबंधक श्री अनुज कटियार, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी, मुख्यालय श्री श्याम बाबू प्रमुख रूप से शामिल रहे।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिकारी,कर्मचारी परिषद के संयुक्त सचिव श्री श्रीकांत यादव,परिषद सदस्य, एस. सी. एस. टी. एसोसिएशन के पदाधिकारी और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने बाबा साहेब के योगदान को स्मरण करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का सुरुचि पूर्ण संचालन मुख्य कल्याण निरीक्षक चंदन पांडेय ने किया।

TOP

You cannot copy content of this page