अमेठी के शिक्षक परिवार और सड़क हादसे के मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि

रामनगर (वाराणसी), काशीवार्ता – अमेठी में दलित शिक्षक परिवार और उनके दो मासूम बच्चों की निर्मम हत्या तथा कछवां सड़क हादसे में मारे गए 10 मजदूरों के प्रति श्रद्धांजलि देने के लिए शास्त्री चौक पर शोक सभा का आयोजन किया गया। अंबेडकर वाहिनी के महासचिव अमन यादव और प्रदेश सचिव महिला सभा संगीता सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस शोक सभा में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल जलाकर भगवान से प्रार्थना की गई।

सभा के दौरान वक्ताओं ने प्रदेश की योगी सरकार पर बड़े अपराधों पर नियंत्रण करने में असफल रहने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दो मासूम बच्चों सहित पूरे शिक्षक परिवार की हत्या ने प्रदेश के हर कोने में भय और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। सरकार की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए वक्ताओं ने कहा कि ऐसे नृशंस अपराधों से प्रदेश की जनता का भरोसा टूटता जा रहा है और योगी सरकार की हर तरफ आलोचना हो रही है।

वक्ताओं ने अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि इन हत्याओं के जिम्मेदार लोगों को फांसी की सज़ा दी जानी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। शोक सभा में उपस्थित लोगों ने सरकार से पीड़ित परिवार के लिए न्याय की गुहार लगाई और कानून व्यवस्था को सख्त करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

कछवां सड़क हादसे में मारे गए 10 मजदूरों के प्रति भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान, वक्ताओं ने कहा कि सरकार को मजदूरों की सुरक्षा के लिए अधिक कड़े कदम उठाने चाहिए ताकि ऐसे दुखद हादसों से बचा जा सके। शोक सभा में अमन यादव, संगीता सिंह, सौरभ यादव, जितेंद्र यादव, जय सिंह टाइगर, रामबाबू सोनकर और समाजवादी साथियों ने भाग लिया और कैंडल जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी।

अंत में, वक्ताओं ने समाज को एकजुट होने और ऐसे अपराधों के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की।

TOP

You cannot copy content of this page