रामनगर में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि

   रामनगर(वाराणसी) काशीवार्ता। स्थानीय             चौक रामनगर में नगर कांग्रेस कमेटी रामनगर के कार्यकर्ताओं नू पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह  की शोक सभा कर श्रद्धांजलि अर्पित की।और सभी ने अपने-अपने विचार को रखा। कमेटी के अध्यक्ष शमशाद खान ने बताया की डॉक्टर मनमोहन सिंह भारत के पूर्व प्रधानमंत्री के साथ-साथ कई अनेक महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं और बहुत ही देश के लिए महत्वपूर्ण कई कार्य किए हैं जब जब विश्व में मंदी का दौरा छाया था तब उन्होंने भारत जैसा देश  मंदी की मार झेल रहा था । तब डॉक्टर मनमोहन सिंह आर्थिक नीति ऐसी बनाई जिसके करण भारत के अंदर आर्थिक परेशानियां दूर हुई और पूरे विश्व में इनकी बनाए हुए नीति को सराहा गया इन्होंने अपनी सोच अपने विचार से भारत के अंदर में आर्थिक मंदी के दौर से भारत को उभारने में बहुत बड़ा योगदान रहारहा है और भारत के कई बड़े विभिन्न पदों पर सेवा करने का अवसर भी प्राप्त हुआ है इनके द्वारा रहेकई किताबें भी लिखी गई डॉ मनमोहन सिंह जी हमेशा दूसरों के लिए एक प्रेरणा बन रहे और जीवन में उनके द्वारा बहुत लोगों को मार्गदर्शन मिला है में रहते हुए लोगों को सीखने का अवसर भी प्राप्त हुआ

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी विपिन सिंह,डा.इनाम रजा। जावेद खान ,वली अहमद, फारूक भाई संजय सिंह संतोष सिंह राजेंद्र गुप्ता, रंजना गुप्ता, डॉ हारून अंसारी, रवि प्रताप सिंह, यासीन , मुकीम अंसारी, साहिल राइन, हरिशंकर सिंह डा.म़ोईन आदि लोग उपस्थित रहे।

TOP

You cannot copy content of this page