
अहरौरा।मिर्जापुर (काशी वार्ता)
बीती रात जोरदार हवा के साथ जमकर हुई वर्षा से अहरौरा जमुई मार्ग पर मेहंदीपुर गांव के समीप बहेरा बाबा के पास बीच सड़क पर दो पेड़ गिर जाने से पूरी रात रहा आवागमन बाधित।
बीच सड़क पर पेड़ गिर जाने से खनन क्षेत्र में पत्थर लोड करने जाने वाली ट्रक बीच सड़क पर ही पूरी रात खड़ी रही ।वहीं सुबह आवागमन बाधित होने पर राहगीरों एवं स्कूल की बसों को अपने गंतव्य तक जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा क्षेत्रीय नागरिक एवं वन विभाग के कर्मचारियों ने मिल कर
सड़क पर गिरे हुए डाल को काटकर हटाने के बाद सुबह 8:00 बजे के बाद आवागमन को चालू कराया। तब जाकर नागरिकों ने राहत की सांस ली