IIT-BHU के बारहवें स्थापना दिवस पर किया गया वृक्षारोपण

वाराणसी। आईआईटी (बीएचयू) के बारहवें स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को संस्थान के न्यू फैकल्टी अपार्टमेंट परिसर में वृक्षारोपण किया गया । इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रोफेसर अमित पात्रा ने वृक्षारोपण की शुरुआत की।

कार्यक्रम के आयोजक संगणक विज्ञान एवं अभियांत्रिकी विभाग के डॉ. रवि शंकर सिंह ने बताया कि परिसर में आम, नीम, आंवला और कई अन्य पौधों का वृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ श्याम कमल ,डॉ विनीत सिंह ,डॉ मनोज राय तथा परिसर के अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

बता दें कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (काशी हिंदू विश्वविद्यालय), वाराणसी की स्थापना का श्रेय काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी के दूरदृष्टी एवं अथक प्रयासों को जाता है। मालवीय जी द्वारा तीन अभियांत्रिकी और तकनीकी संस्थाओं की स्थापना की गई, जो वर्ष 1919 में बनारस इंजीनियरिंग कॉलेज (बेन्को) के रूप में, 1923 में कॉलेज ऑफ माइनिंग एंड मेटलर्जी (मिनमेट) और 1932 में कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी (टेक्नो) के रूप में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मुख्य इकाई थे।उच्च एकीकृत शैक्षिक आधार प्रदान करने के लिए बेन्को, मिनमेट, टेक्नो तथा 1932 में स्थापित फार्मास्यूटिकल इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी को 1968 में प्रौद्योगिकी संस्थान (आईटी, बीएचयू) बनाने के लिए एक साथ मिला दिया गया था। संसद के एक अधिनियम द्वारा 29 जून 2012 को प्रौद्योगिकी संस्थान,बीएचयू को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (काशी हिंदू विश्वविद्यालय), वाराणसी में परिवर्तित कर दिया गया।

TOP

You cannot copy content of this page