वाराणसी, (काशीवार्ता)। रामनगर थाना क्षेत्र के सूजाबाद पड़ाव स्थित अनिल बाबा आश्रम के पास बुधवार की शाम कुछ लोग तेज हवा और बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे दो लोग खड़े हो गए । वहीं तेज हवा के झोंके से बबुल का पेड़ खड़े लोगों के ऊपर गिर गया जिसके नीचे दबकर भगवान दास गुप्ता (35) तथा छोटे लाल साहनी (70) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों लोग सूजाबाद के निवासी बताए गए हैं।
वहीं पेड़ गिरने की सूचना पर सुजाबाद चौकी इंचार्ज तत्काल मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद पेड़ के नीचे दबे दोनों लोग को बाहर निकाला गया। दोनों घायलों को निजी अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया गया।
वहीं दूसरी तरफ पड़ाव क्षेत्र में तेज़ हवा भीषण बारिश के दौरान चौरहट निवासी अल्ताफ के मकान पर काफी तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिर गई, हालांकि घर के लोग बाल बाल बच गए। लेकिन मकान के घर का बारजा टूट गया।