‘टीबी आरोग्य साथी’ एप से घर बैठे मिलेगा उपचार

सभी रोगी एप को डाउनलोड कर उठाएं लाभ, निक्षय आईडी दर्ज कर करें लॉग इन

वाराणसी (काशीवार्ता)। क्षय रोगियों के उपचार सहयोग के साथ ही साथ टीबी बीमारी के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए जनपद की समस्त 23 टीबी यूनिट पर ‘टीबी आरोग्य साथी’ एप्लीकेशन के उपयोग के बारे में ज़ोर दिया जा रहा है। इस एप से टीबी रोगियों को उपचार और देखभाल में मदद तो मिलेगी ही साथ ही घर बैठे एप की मदद से ही इस रोग के बारे में तमाम जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उक्त बातें जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ पीयूष राय ने कही। ‘टीबी आरोग्य साथी’ एप में कोई भी टीबी रोगी अपनी ट्रीटमेंट यानि निक्षय आईडी से इसको लॉग इन कर सकता है। इसकी मदद से रोगी अपने उपचार से लेकर सरकार से मिलने वाली आर्थिक मदद की जानकारी भी प्राप्त कर सकता है। सामान्य व्यक्ति इस एप में बिना लॉग इन किए टीबी रोग की जांच सुविधा, लक्षण, उपचार, बचाव आदि के बारे में जानकारी ले सकता है। जबकि टीबी रोगी लॉग इन कर अपने उपचार संबंधी प्रगति, पोषण संबंधी परामर्श, स्क्रीनिंग टूल्स, निक्षय पोषण योजना के तहत उपचार के दौरान हर माह मिलने वाली धनराशि व अन्य संबन्धित जानकारी प्राप्त कर सकता है। साथ ही एप के माध्यम से टीबी रोगी अपना बैंक खाता अपनी निक्षय आईडी से लिंक कर सकते हैं और उसे वैलिडेट कर सकते हैं।

प्ले स्टोर में जाकर टीबी आरोग्य साथी एप करें इंस्टॉल

जिला कार्यक्रम समन्वयक (डीपीसी) संजय चौधरी ने बताया कि यह एप एंड्रायड प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। मोबाइल फोन के प्ले स्टोर में जाकर टीबी आरोग्य साथी इंस्टॉल करने के बाद ऐप को ओपन करें। इसके बाद रजिस्टर नाउ पर क्लिक करें। ऐप लोकेशन, ब्लूटूथ समेत कुछ परमिशन के लिए कहेगा, सभी को एलाऊ कर दीजिए। अपनी निक्षय आईडी दर्ज कीजिए। निक्षय आईडी में पहले से दर्ज पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे एप में दर्ज कर वेरिफिकेशन कीजिए और अन्य जरूरी जानकारी अंकित करने के बाद यह एप मोबाइल पर एक्टिवेट हो जाएगा।

एप से मिलेंगी ये जानकारियां

– टीबी सम्बन्धी सवाल पूछ सकते हैं।
– लक्षणों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
– टीबी रोग के प्रभाव के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
– टीबी मरीजों के लिए सही पोषण के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
– टीबी मरीज अपना ट्रीटमेंट ट्रैक कर सकते हैं।
– अपने खाते में आने वाली राशि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

एक नजर टीबी मरीजों के आंकड़ों पर

विगत वर्ष जनवरी से दिसंबर तक 17,566 टीबी रोगी नोटिफाई हुए। इसमें 10,207 पब्लिक और 7359 प्राइवेट में नोटिफाई हुए। इस वर्ष जनवरी से अब तक 8955 टीबी रोगी नोटिफाई हो चुके हैं, जिसमें 5167 पब्लिक और 3788 प्राइवेट नोटिफिकेशन हुए। वर्तमान में 7153 टीबी रोगियों का उपचार चल रहा है। इसमें एक से 14 वर्ष तक के 536 और उससे अधिक के 6617 टीबी रोगी हैं। इसमें से 6548 टीबी रोगियों को कुल 2553 निक्षय मित्रों ने गोद लिया है।

TOP

You cannot copy content of this page