टीआरडी ने रोमांचक मुकाबले में यांत्रिक विभाग को 5 रन से हराया

वाराणसी में चल रही पूर्वोत्तर रेलवे की अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 का नौवां लीग मैच शनिवार को टीआरडी और यांत्रिक विभाग के बीच खेला गया। मैच की शुरुआत टीआरडी के टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनने से हुई। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 121 रन बनाए। भानु प्रताप ने 26 गेंद पर 34 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। वरुण, सुरेंद्र और आनंद ने भी उपयोगी योगदान दिया। यांत्रिक विभाग की ओर से प्रशांत और रोहित ने किफायती गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट लिए, जबकि ऋषभ को भी दो सफलता मिली।

लक्ष्य का पीछा करते हुए यांत्रिक विभाग की टीम ने शुरुआत तो संभली हुई की, लेकिन लगातार गिरते विकेटों ने दबाव बढ़ा दिया। टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 116 रन ही बना सकी और 5 रन से मुकाबला हार गई। यांत्रिक की ओर से प्रशांत ने 25 रन, जबकि नीतीश और दीपक ने 15-15 रन की पारी खेली।

टीआरडी की ओर से भानू और वरुण ने दो-दो विकेट लेकर टीम की जीत सुनिश्चित की। इस जीत के साथ टीआरडी ने प्रतियोगिता में दो महत्वपूर्ण अंक अपने नाम कर लिए।

TOP

You cannot copy content of this page